पंचायत चुनाव: तिघरा में पुलिस पर पथराव, ईव्हीएम खराब, केन्द्र पर हंगामा

पोहरी। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पोहरी क्षेत्र में कुछ एक मतदान केन्द्र को छोडकर शांतिपूर्ण रहा, चुनाव में मतदाताओं ने बढचढकर हिस्सा लिया, राविवार के रोज सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई शाम 3 बजे तक कई मतदान केन्द्रों पर 90 कृष्ण्गंज पंचायत के मतदान केन्द्र क्र 141 पर जिला पंचायत की ईव्हीएम मशीन में तकनीकि खराबी के चलते एक प्रत्याशी के सामने वाला बटन काम नहीं कर रहा था जिसकी शिकायत पोलिंग एजेन्ट द्वारा पीठासीन अधिकारी को दर्ज कराई गई परंतु पीठाशीन अधिकारी महफूज अहमद द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण एजेन्ट एवं प्रत्याशी के समर्थकों की बहस हो गई, जिसके बाद प्रत्याशी के एजेन्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर ओपी राजपूत को फोन पर सूचना दी जिसके बाद ईव्हीएम को बदला गया, तब कही जाकर मतदान पुन: प्रारंभ हो सका।

छर्च के तिघरा ग्राम में मतदान केन्द्र क्र 164 पर मतदान जारी था तभी पुलिस पार्टी पहुंची एवं वहां खडे लोगों को खदेडने के लिये लाठीयां चलानपा शुरू कर दिया जिसमें दिनेश पुत्र जगन्नाथ रजक 32 निवासी तिधरा केा सिर मेुं चोट लग गई, इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस वाहन के शीशे टूट गये एवं कुछ पुलिस वालों को भी मामूली चोटें आई। पुलिस बल पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।