शिवपुरी। शहर के दुकानदारों पर बकाया की करोडो रुपए की राशि की वसूली के लिए नगर पालिका प्रशासन बकाएदारों की सूची शहर के मैन चौराहों पर लगाएगा। 
इसके लिए नपा सीएमओ कमलेश शर्मा ने आरआई सौरभ गौड को बकायादारों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। और फ्लेक्स और बैनरो के ऑर्डर भी दिए जाने के सामाचार मिल रहे है।
नपा सीएमओ कमलेश शर्मा का कहना है कि इस 1 करोडो की वसूली के बाद भी बगैर प्रीमियम चुकाए नपा की दुकानों पर कब्जा करने वाले 125 लोगों से करोडो की राशि वसूल किया जाना है। इसके लिए तालाबंदी के अलावा माधव चौक, नीलगर चौराहा, अस्पताल चौराहा व गुरुद्वारे चौराहे पर बकायादारों के एक नाम वाली सूची राशि के साथ मु य चौराहों पर टांगी जाएगी जिससे यह लोग अपनी दुकानों की बकाया राशि जमा कराने के लिए नगर पालिका पहुंचेंगे।