शिवपुरी। अमोला थाना क्षेंत्र के ग्राम थडख़ेड़ा में बुधवार की रात पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एसपी के दखल के बाद अमोलपठा पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पूर्व में इस मामले में अमोला थाना पुलिस ने सांठगांठ कर केवल एक पक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई की थी जबकि मारपीट की घटना दोनो पक्षों के बीच हुई थी और दोनो ही पक्षों के लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने फरियादी परमाल सिंह वैश की शिकायत पर से आरोपीगण छोटू पवैया, राजू वैश, गजेन्द्र वैश, रायसिंह वैश, अमर सिंह,टिंकू वैश निवासीगण थडख़ेड़ा के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है।