शिवपुरी। शहीदों की शहादत को नमन् करते हुए पदमभूषण से स मानित स्व. कर्नल गुरूबक्श ढिल्लन की 9वीं पुण्यतिथि पर पैदल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया।
इस यात्रा को हरी झण्डी जिला कलेक्टर राजीव चन्द्र दुबे, पुलिस अधीक्षक एम.एल.छारी, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, अरविन्द लाल दीवान, अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य, सचिव आदित्य शिवपुरी, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट मिशन की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य आदि ने इस पैदल मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिद्वयों ने अमर शहीदों के जीवन से प्रेरित संबोधन देकर देशभक्ति का अलख जगाया। बीपीएम जयहिंद मिशन के तत्वाधान में निकली इस मशाल यात्रा की आगवानी करने के लिए शहरवासियों ने भी आत्मीय स्वागत के माध्यम से शहीदों की शहादत को याद किया।
सर्वप्रथम तात्याटोपे समाधिस्थल पर कलेक्टर शिवपुरी द्वार नमन् करते हुए पैदल मशाल यात्रा की ज्योति जलाई गई तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने तात्याटोपे समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे बद्री प्रसाद धाकड़ ने भी इस यात्रा में भाग लिया। इस दौरान मनोज गौतम, नितिन शर्मा, एकता परिषद के संयोजक रामकुमार शर्मा, लल्ला कुशवाह, विजय परिहार, पूनम पुरोहित, गौरी कुशवाह, कन्हैया कुशवाह, श्रीमती नंदनी शर्मा, महेन्द्र शर्मा, विजय निराला,डॉ.कपिल मौर्य, थाना देहात टीआई मुकेश कुमार गौतम, पत्रकार रशीद खान, मणिकांत शर्मा, राजू ग्वाल यादव आदि ने भी इस पैदल मशाल यात्रा में भाग लेकर इसे सफल बनाया। यह यात्रा पैदल चलते हुए ग्राम हातौद पहुंची जहां स्व.कर्नल ढिल्लन की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि एवं सर्वधर्मा सभा हुई।
.jpg)