शिवपुरी। बामौरकलां कस्बे में बीती रात्रि गांव के एक युवक ने नाबालिग बालिका को उस समय छेड़छाड़ का शिकार बना लिया जब वह हाट बाजार से खरीददारी कर लौट रही थी।
बालिका के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला जिस पर बालिका के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी की शिकायत दर्ज करा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय बालिका बीती शाम 7 बजे गांव में लगने वाले हाट बाजार में खरीददारी करने गई हुई थी जब वह वापस लौट रही थी।
तभी वहां गांव का ही एक युवक कल्लू ढीमर उसे मिल गया और उसने उसे वहां से अगवा कर बैंक के पीछे एक हैंडप प के पास ले गया जहां उसे साथ आरोपी ने अश£ील छेडख़ानी शुरू कर दी जिसका बालिका ने विरोध किया ओर चींखना शुरू किया तो ग्रामीण वहां पहुंच गये जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला।
पुलिस ने पीडि़ता बालिका की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 पीसीएसओ एक्ट 2012 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
