शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्धपुरा में बीती शाम एक युवक सुरेन्द्र पुत्र किशनलाल रजक उम्र 34 वर्ष ने अज्ञात कारणों चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुरेन्द्र का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था।
जिस कारण यह घटना घटित हुई जबकि दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा का कहना है कि परिवारवाले मृतक का मानसिक संतुलन खराब होने की बात कह रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से युवक ने फांसी लगाई है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसने बड़ी समझदारी के साथ फांसी लगाई है क्योंकि पहले युवक ने कमरे के दरबाजे की कुंदी लगाई, लेकिन वह ढीली होने के कारण उसने दरबाजे की कुंदी में तौलिया से गांठें लगाई इसके बाद पंखे के कुंदे में साफी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया।
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को उस समय लगी जब वह मतदान करके वापस अपने घर लौटे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
