शिवपुरी। पोहरी थाना पुलिस ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर ग्राम उपसिल में सहकारी संस्था की उचित मूल्य की दुकान में अनियमितताए पाने पर दुकान के अध्यक्ष, विक्रेता व प्रबंधक पर मामला दर्ज कर लिया है। पिछले सात दिनो में पोहरी अनुविभाग में ईसी एक्ट की यह तीसरी कार्रवाई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्रजलाल सिंह ने पोहरी थाने में आज उपसिल में मौजूद उचित मूल्य की दुकान में व्याप्त अनियमितताओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर से पुलिस ने दुकान के अध्यक्ष अरविंद तोमर, विक्रेता पंचम सिंह धाकड़ व प्रबंधक मनीष सिंह के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Social Plugin