शिवपुरी। अमोला थाना क्षेंत्र के ग्राम थडख़ेड़ा में बुधवार की रात पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा केवल एक पक्षीय कार्रवाई करने से गांव में असंतोष का माहौल है।
पुलिस ने इस मामले में जिस पक्ष को आरोपी बनाया है उनका कहना है कि पुलिस ने सांठगांठ कर केवल उनके खिलाफ तो कार्रवाई कर दी जबकि मारपीट दोनो तरफ से हुई थी ऐसी स्थिति में क्रॉस कायमी होनी चाहिए थी। बल्कि पूरे मामले में जिस पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है
वह पक्ष चुनाव को लेकर आदिवासियों में पैसे बांटकर वोट खरीद रहा था और इसका जब उन्होने विरोध किया तो यह विवाद हो गया। ऐसे में पीडि़त पक्ष ने एसपी को आवेदन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
थडख़ेड़ा निवासी शिवराज सिंह ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात रायसिंह, कल्याणसिंह, छोटू पवैया, राजवीर सिंह के अलावा अन्य लोग गांव में आदिवासियों के बीच सरपंची के वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रहे थे।
इसी दौरान शिवराज सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मौके से गुजरे तो उन्होने इस बात का विरोध किया तो मामला मारपीट तक आ गया। इस घटनाक्रम में दोनो पक्षों की तरफ से मारपीट हुई है और दोनो ही पक्ष से घायल हुए
लेकिन बाद में रायसिंह ने अमोला पुलिस से सांठगांठ कर उनके खिलाफ तो मामला दर्ज करा दिया जबकि पुलिस को इस मामले में क्रॉस कायमी करनी थी। पीडि़त पक्ष का कहना है कि पुिलस ने इस मामले में अपनी मनमानी की है और अब उन पर दबाब बना रही हैै।