पंचायत चुनाव में पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

शिवपुरी। प्रथम चरण का पंचायत चुनाव संपन्न होने पर पुलिस ने फिर से द्वितीय चरण का चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए कमर कस ली है। अब तक द्वितीय चरण में गड़बड़ी करने वालेां के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है और भविष्य में भी कार्यवाही की जाएगी। 

पिछले 15 दिनों में पुलिस ने कोलारस, नरवर एवं पिछोर तहसील में 107,116(3) सीआरपीसी के तहत 4203 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही कर 6 महीने के लिए बाउण्ड ओव्हर कराया गया है। 14 व्यक्तियों द्वारा झगड़ा करने पर धारा 122 सीआरपीसी के तहत जमानत जब्ती की कार्यवाही कर शेष अवधि के लिए जेल ोजा गया है। इसी प्रकार चुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर धारा 151 सीआरपीसी में 232 व्यक्तियों को जेल ोजा गया है तथा 168 आपराधिक रिकॉर्ड के व्यक्तियों के विरूद्घ 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है जिन्हें एक-दो दिन में जेल ोजा जावेगा। तीनों तहसीलों नरवर, पिछोर व कोलारस में 18 व्यक्तियों के विरूद्घ जिलाबदर की कार्यवाही तथा 4 के विरूद्घ एनएसए की कार्यवाही की गई है। पुराने सजायाबी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्घ धरपकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी गई है जो चुनाव के 24 घंटे पूव की जावेगी। पुलिस ऐसी व्यवस्था प्रस्तावित कर रही है कि चुनाव में हिंसा, गड़बड़ी करने वालों को ाविष्य में चुनाव प्रक्रिया में ााग लेने से प्रतिबंधित किया जावे। इसके साथ ही पोलिंग बूथ के आसपास दूसरे मतदान केन्द्र का मतदाता उपस्थित पाया जाता है तो उसे तत्काल गिर तार करने के आदेश दे दिए गए है।