द्वितीय चरण में जिपं की 8 सीटों के लिये डाले जायेंगे वोट

शिवपुरी। जिला पंचायत की 23 सीटों के लिये होने जा रहे चुनाव में अभी तक बदरवास और खनियांधाना जनपद क्षेत्र की तीन-तीन सीटों के लिये मतदान हो चुका है और चुनाव परिणाम भी स्पष्ट हो चुके हैं। द्वितीय चरण में 5 जनवरी को कोलारस क्षेत्र की दो और पिछोर तथा नरवर क्षेत्र की तीन-तीन सीटों के लिये मतदान होगा। तृतीय चरण में 22 जनवरी को शिवपुरी, पोहरी और करैरा की तीन-तीन सीटों के लिये वोट डाले जायेंगे। द्वितीय चरण के लिये चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है और अब घर-घर जनसंपर्क किया जा रहा है। इस चरण में कई महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

सर्वाधिक घमासान कोलारस क्षेत्र के वार्ड क्र. 23 में देखने को मिल रहा है। सामान्य वर्ग के लिये आरक्षित इस वार्ड में भाजपा के युवा नेता कपिल जैन, रामस्वरूप रावत की मां संतोबाई, बसपा नेता सुआलाल जाटव और कोलारस के यशपाल रावत के परिवार की महिला चुनाव मैदान में है। इस वार्ड में प्रत्याशियों के बीच काफी घमासान देखने को मिल रहा है और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव जीतने के लिये जमकर पैसा बहाया जा रहा है। कोलारस में ही वार्ड क्र. 22 में अनुसूचित महिला वर्ग के लिये आरक्षित सीट पर ललिता पत्नी गुड्डा जाटव की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। नरवर क्षेत्र में सर्वाधिक घमासान वार्ड क्र. 9 में देखने को मिल रहा है। पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आरक्षित सीट पर जनपद पंचायत नरवर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत चुनाव मैदान में है। शारदा रावत भाजपा नेता रामस्वरूप रावत की धर्मपत्नी और भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत की बहू हैं। यहां से आनंद बघेल की धर्मपत्नी उन्हें जोरदार टक्कर दे रही हैं। चुनाव में यदि शारदा रावत जीतती हैं तो वह अध्यक्ष पद के लिये भाजपा की ओर से उ मीदवार हो सकती हैं। वार्ड क्र. 7 हरिजन वर्ग के लिये और वार्ड क्र 8 पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आरक्षित है। पिछोर क्षेत्र की तीन सीटों पर भी अच्छा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा तथा मतों की गणना 8 जनवरी को की जायेगी। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बैजनाथ सिंह यादव का दावा है कि 8 सीटों में से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कम से कम पांच सीटों पर विजयी होंगे। श्री यादव की धर्मपत्नी बदरवास के वार्ड क्र. 20 से चुनाव जीत चुकी हैं और वह अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार हैं।