शिवपुरी। खबर आ रही है जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगरबारा में एक युवक ने महिला का बालात्कार कर दिया है। बताया गया है कि महिला घर में अकेली थी।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के बगरबारा गांव में निवास करने वाली एक महिला घर में अकेली थी, मौका पाकर गांव के ही रामस्वरूप पुत्र शिवराम लोधी ने 25 वर्षीय विवाहित महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार कर दिया। 9 फरवरी को घटित इस घटना की रिपोर्ट महिला ने कल थाने में आकर दर्ज कराई।