शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम चकरामपुर की श्रीमती पूनम पत्नी राकेश गौड को दहेज के लिये प्रताडि़त करने के आरोप में उसके पति राकेश सहित ससुरालजन बंटी, हरिसिंह, मुंशी, कल्ला, रामकली और नीतू गौड के विरूद्ध दहेज प्रताडऩा का मामला भादवि की धारा 323, 294 और 498 ए के तहत दर्ज कर लिया है। आरोपीगणों की अभी गिर तारी नहीं हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला ने थाने आकर रिपोर्ट की कि उसके ससुराल पक्ष के लोग आये दिन दहेज के लिये उसे प्रताडि़त करते हैं। जब उसने मायके से दहेज लाने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।