शिवपुरी। एक बालक द्वारा घर के कम्प्यूटर में भगवान के भजन बजाना इतना मंहगा पड़ गया कि भजन सुनकर आवेश में आए पड़ौस के 5 लोगो ने घर में घुसकर कम्प्यूटर, टीवी सहित अन्य सामान में तोडफ़ोड कर दी। इस पूरे मामले में पीडि़त युवक ने एसपी को एक शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शहर के फतेहपुर स्थित गणेश कॉलोनी में रहने वाले बृजेश पुत्र बाबूलाल शर्मा ने 5 लोगो परमाल ओझा, बल्लू ओझा, वृंदावन धाकड़, शिवचरण सोनी व बल्लू राठौर निवासीगण फतेहरपुर के खिलाफ उसके घर में घुसकर सामान की तोडफ़ोड करने का आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पीडि़त का कहना है कि उसका बालक शिवम शुक्रवार को सुबह क प्यूटर पर भजन सुन रहा था वही वह पूजा कर रहा था इसी दौरान उक्त लोग उसके घर में घुस आए और यह बोलते हुए कि तुम भजन क्यो बजा रहे हो मेरे सामान की तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना के चलते करीब ३० हजार का नुकसान पीडि़त को हुआ है।
