शिवपुरी। शहर के फिजीकल क्षेंत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड स्थित एलआईजी कॉलोनी में रहने वाली एक कक्षा 10 वीं की छात्रा बुधवार की रात अपने ही कमरे में फांसी पर झूल गई।
फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नही हो पाया है लेकिन यह चर्चा सामने आई है कि छात्रा से उसकी मां पढऩे के लिए कहती थी लेकिन छात्रा की रूचि पढ़ाई में नही थी। इसी बात को लेकर छात्रा कभी-कभी परिजनो से बोलना भी बंद कर देती थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाउसिंग बोर्ड निवासी सूरज विश्वकर्मा की 15 वर्षीय पुत्री भारती कक्षा 10 वीं में पढ़ती थी और बीती रात अचानक से उसने अज्ञात कारणों के चलते खुद के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर उसमें लटककर जान दे दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।