पोहरी/शिवपुरी। पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेंत्र के ग्राम भैंसरावन व गड़ा में रहने वाले दो युवको की बीती रात शराब पीने के बाद संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
मृतक के परिजनो की मानें तो उनका कहना है कि जहरीली शराब पीने के बाद दोनो की मौत हुई है लेकिन पुलिस व अन्य सूत्रों की मानें तो दोनो कई दिनो से शराब का अधिक सेवन कर रहे थे और उन्होने कुछ खाया पिया नही था जिसके बाद अधिक शराब पीने के कारण उनकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनो के पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्राम भैंसरावन निवासी किशन (30) पुत्र चरण आदिवासी व पड़ौस के ग्राम गड़ा में रहने वाले रामेश्वर (32) पुत्र सियाराम आदिवासी की गुरूवार की तड़के सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। शराब पीने के बाद तबीयत बिगडऩे के बाद जहां किशन को बांरा राजस्थान तो रामेश्वर को श्योपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस पूरे मामले में किशन के भाई संजय की मानें तो बीती रात करीब दो युवक बाइक पर आए थे और एक थैले में 12 क्वाटर देशी शराब के दे गए थे जिसके बाद जब उस शराब में से किशन ने शराब पी तो कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई वही रामेश्वर का हाल भी कुछ ऐसा ही था। पुलिस ने दोनो की मौत के बाद पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।