शिवपुरी। कोलारस कस्बे के ग्राम सुनाज में एक हैण्डपंप पर पानी भरने को लेकर आज सुबह दो पक्षो में विवाद होने के बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनो पक्ष थाने पहुंच गए जहां पुलिस ने दोनो पक्षो से घायल लोगो का मेडीकल कराकर इस मामले में क्रॉस प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आज सुबह गांव में मौजूद हैण्डपंप पर कुछ लोग पानी भर रहे थे। इसी दौरान पहले पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों के लोगो ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद दोनो पक्ष कोलारस थाने पहुंचे जहां पुलिस ने क्रॉस प्रकरण दर्ज करते हुए पहले मामले में फरियादी खेरू पुत्र घनश्याम रॉय की शिकायत पर आरोपी मुंशीराम, राजू व रवि के खिलाफ तथा दूसरे प्रकरण में पीडि़त मुंशीराम की शिकायत पर आरोपीगण घनश्याम, खेरू व अशोक के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैै।