शिवपुरी। कहने को अभी पंचायत चुनाव का प्रथम चरण ही निबटा है लेकिन चुनाव के दौरान जिले भर में प्रतिदिन चुनावी रंजिश देखने को मिल रही है। स्थिति इतनी खराब है कि पिछले एक माह में दर्जन भर स्थानों पर दो-दो पक्षो के बीच जमकर खूनी संघर्ष होते हुए गोलीबारी तक हो चुकी है। इसी क्रम में बदरवास के ग्राम लिलवारा में रहने वाले एक परिवार ने कुछ दबंगो पर आरोप लगाते हुए पुलिस व प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीडि़त परिवार का कहना है कि दबंगो ने धमकी दी है कि अगर परिवार के किसी सदस्य ने सरपंच चुनाव में मतदान किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।दबंगो में गांव का सरपंच व सचिव शामिल है।
ग्राम लिलवारा निवासी ऊधमसिंह पुत्र नत्थुराम खंगार ने एसपी को सौंपे गए आवेदन पत्र में बताया है कि 5 फरवरी को सरपंच व अन्य पदों के लिए मतदान होना है। लेकिन गांव के सरपंच बादलसिंह, सचिव भरत सिंह, अमोल सिंह, राजेन्द्र सिंह, बृजभान, गोवर्धन, मुंशीलाल, हरिसिंह, लक्ष्मण,वीरपाल आदि ने मिलकर मतदान न करने के लिए मना किया है। उनका कहना है कि अगर मतदान के लिए परिवार का कोई भी सदस्य मतदान केन्द्र पर गया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। दबंगो की इस धमकी के बाद पूरे परिवार के लोगो में डर व्याप्त है क्योकि परिवार में १४ मतदाता है और ऐसी स्थिति में मतदान करने में खाफी परेशानी आ रही है।
करैरा में सरपंच के पक्ष में शासकीय कर्मचारी कर रहे प्रचार
करैरा के ग्राम अमोला क्रेसर में सरपंच प्रत्याशी अंगूरीदेवी खटीक ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि विपक्ष में सरपंच प्रत्याशी रोहणी कोहली के पक्ष में सरकारी पदो पर आसीन जैसे थाठीपुर थाने में पदस्थ आरक्षक अशोक रोहणी, सचिव जितेन्द्र घसारही, नारायणी कोली शिक्षाकर्मी आदि आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी प्रचार कर रहे है। ऐसे में पूरा चुनाव प्रभावित हो सकता है इसलिए इस पर कार्रवाई की जाए।