शिवपुरी। चोरों के एक हाईटेक गिरौह ने बीती रात शहर के मध्य स्थित अरिहंत कार पार्किग जो माधव चौक चौराहे पर टोडरमल पेट्रोल पंप के पीछे है, से मात्र 56 सैकेंड में 12 लाख रूपए की 1 माह पुरानी वेन्टो कार को चुरा लिया। इस हाईटैक चोरी की चर्चा पूरे शहर में है, इस चोरी से ऐसी ठंड में भी पुलिस का पसीना आ गया है।
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को ग्वालियर से रौनक कोचेटा ने यह वेन्टो कार पूजा पाठ कर अरिहंत कार पार्किग में खडी कर दी थी। कल रात सफारी से आए दो हाईटैंक चोरो ने कार में रिमोट और चाबी की सहयता ये कार को 1 मिनिट से भी कम समय में इस 12 लाख रूपए की कार को उड़ा ले गए। इस चोरी का पता तब चला जब फरियादी अपनी कार लेने कार पार्किग पहुंचा।
अरिहंत कार पार्किगं के चौकरीदार चौकीदार सोनू शर्मा ने बताया की रात लगभग पौने बारह बजे दो लोग सफारी से आए और कहा कि हम रौनक भाईया की गाडी लेने आए है, वकायदा उन्होने रजिस्टर में संदिप नाम से एंट्री भी की, और बडें ही इत्मिनान से गाडी का दरवाजा रिमोट से खोला, और चाबी से गाडी स्टार्ट की और गाडी ले कर चले गए।
जबकि फरीयादी रौनक कोचेटा ने बताया कि गाडी की चॉबी और रिर्मोट दोनो मेरे पास है चोरों के पास ये दोनो कहां से आई है, गाडी चोरी का पूरी रिर्कार्डिग पार्किग में लगे कैमरो में कैद है। चोरो ने मात्र 56 सेंकैडं में इस चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।