शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ठेह में आज सुबह 23 नग गाय और बछड़ों की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। इस मामले में फरियादी राजबहादुर गुर्जर ने पुलिस से शिकायत की, कि पुलिस ने इस मामले को जांच में ले लिया है और मृत गाय एवं बछड़ों का पीएम कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबहादुर गुर्जर पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी ठेह की 300 गाय, बछड़े एवं सांड हैं। कल दोपहर वह सभी चरने के लिये जंगल में गये थे और शाम को सारे पशु वापस लौटे जिन्हें राज बहादुर ने उन्हें नियत स्थान पर बांध दिया। जिनमें से आज सुबह 5 बछड़े, 2 सांड, 16 गाय मृत अवस्था मिलीं।
अचानक से पशुओं की मौत हो जाने से फरियादी को संदेह हुआ और उसने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत पशुओं का पीएम कराया और मामले को जांच में ले लिया।
कांग्रेस नेता संजीव को पितृशोक, शोक संवेदना
पोहरी। पोहरी के कांग्रेस नेता संजीव शर्मा बंटी के पिता एवं ग्राम पंचायत कृष्णगंज की सरपंच आशा शर्मा के जेठ शिवचरण शर्मा का कल हृदयाघात से मृत्यु हो गई। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जिनका अंतिम संस्कार कल मुक्तिधाम पर किया गया, जहां बड़ी सं या में गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण और ग्रामीण मौजूद रहे। वह अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोड़ गये हैं।
उनके निधन पर पूर्व विधायक गणेश गौतम, एसडीएम जेएस बघेल, तहसीलदार ओपी राजपूत, शंकरलाल गुप्ता, निर्मल पचौरी, पप्पू सठेले, राजेन्द्र वर्मा, नंदकिशोर गुप्ता, लालसिंह सोलंकी, ऊदम सिंह धाकड़, देवेन्द्र जैन, हरिबल्लभ राठौर सहित अनेक लोगों ने शोक संवदेनायें व्यक्त की हैं।