ITI: स्थापना के बाद से एक भी छात्र को नहीं मिली छात्रवृत्ती

संतोष शर्मा/पोहरी।  सरकार द्वारा छात्रो का हक छात्रवृत्ति नही मिल रहीहै  बताया गया है पोहरी के आईटीआई में पिछले चार साल से अध्यनरत पात्र छात्रो को छात्रवृत्ति नही बांटी गई है।

जानकारी के अनुसार पोहरी में वर्ष 2011 में इलेक्ट्रीकल ट्रेड के साथ 21 छात्रों से आईटीआई पोहरी का शुभरंभ किया गया था। जिसके बाद वर्ष 2012 में 79, वर्ष 2013 में 62 एवं वर्ष 2014 में 69 छात्रों को प्रवेश दिया गया एवं इन विद्यार्थियों को प्रवेश के साथ ही अनुसूचित जाति छात्र को 235 रू प्रति माह एवं पिछडा वर्ग के छात्र को 75 रू प्रतिमाह के मान से छात्रवृत्ती योजना का लाभ भी मिलना था।

परंतु संस्था कोड एंव डीडीओ पावर नहीं होने के कारण 231 छात्रों में से किसी भी छात्र को आज तक छात्रवृत्ती का लाभ नहीं मिल सका है। जब इस संदर्भ में हमारे संवाददाता संतोष शर्मा ने संस्था प्राचार्य व्ही के राव से चर्चा की तो उन्होने बताया कि हमारे द्वारा कई बार इस मुद्दे को आला अधिकारियों के सामने लाया गया परंतु आला अधिकारियों द्वारा भी कोई कार्यवाही या समाधान नहीं किया गया।

छात्रवृत्ती न मिलने के संबंध में हमारे द्वारा बीते माह कौशल विकास संचनालय को इस संदर्भ में पत्र व्यवहार किया गया साथ ही भोपाल में मीटिंग में भी मुद्दा उठाया था परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।
व्हीके राव
प्राचार्य, आईटीआई, पोहरी

छात्रों की सूची कई बार हमारे द्वारा आदिमजाती कल्याण विभाग को दी जा चुकी है परंतु उनके यहां से ही हमें राशि प्राप्त नहीं हुई जिसके कारण आज तक बच्चों को छात्रवृत्ती नहीं मिल सकी है।
सीएल कटारे
प्राचार्य एवं डीडीओ आईटीआई शिवपुरी


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!