चिकित्सक एवं कर्मचारी नहीं आते समय पर, इलाज को मोहताज पशु

पोहरी। पोहरी मु यालय पर स्थित पशुचिकित्सालय इन दिनों चिकित्सक एवं कर्मचारियों की मनमर्जी के चलते अव्यवस्थाओं का शिकार बन चुका है, पशुओं के इलाज हेतु निर्धारित समय पर चिकित्सालय में ताले लटके रहते हैं।

जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक एवं शाम को 4 से 5 बजे तक पशुओं के इलाज के लिये खोला जाना चाहिये परंतु वहां पदस्थ चिकित्सक एवं स्टॉफ  इस कदर लापरवाही पर उतारू हैं कि सुबह 10 बजे तक चिकित्सालय के ताले नहीं खुलते, पशुओं को इलाज के लिय लेकर आने वाले लोगों का कहना है कि कई बार आने के बाद भी हमारे पशुओं को इलाज नहीं मिल पाता जिसके कारण मूक जानवर कष्ट में तडपते रहते है।

पोहरी पशु चिकित्सालय में एक चिकित्सक एवं तीन सहयोगियों का स्टाफ पदस्थ है एवं नये भवन में अधिकांश सुविधायें भी पशु चिकित्सा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई हैं परंतु लापरवाही के चलते उनका लाभ पशुपालकों को नहीं मिल पा रहा है।

चुनाव में ड्यूटी के कारण अस्पताल समय पर नहीं ुाल पा रहा, अब आगे से हम अस्पताल में टाईम टेबल का ध्यान रखेगें।
यतेन्द्र सिंह राजपूत
पशुचिकित्सा सहायक, पोहरी

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!