शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक, हैप्पीडेज स्कूल, सेंट चार्ल्स, केन्दीय विद्यालय, सेंट बेनेडिक्ट और गीता पब्लिक स्कूल पर मान्यता खत्म होने की तलवार लटक रही है। बताया गया है कि ये सभी प्राईवेट स्कूल शासन की महत्वपूर्ण योजना चाईल्ड मैपिंग योजना में अपने लक्ष्य को 20 प्रतिशत भी नही किया है।
कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी अध्यनरत बच्चों को ऑनलाइन मैपिंग को लेकर भले ही प्रदेश स्तर से जिला स्तर तक विभागीय अधिकारी चकरघिन्नी है,लेकिन निजी स्कूल हमेशा की तरह शासन की इस योजना को लेकर संजीदा नही है। बीते रोज शिवपुरी बीआरसीसी के दल ने जब शहर में संचालित निजी स्कूलों में जाकर मैपिंग के आंकडे लिए तो अधिकांश स्कूलों मेंं 20 प्रतिशत भी मैपिंग नही हुई है।
इस लापरवाही पर विभाग अब निजी स्कूलों के खिलाफ मान्यता समाप्ति की हुंकार भर रहा है,ऐसे निजी स्कूलो का प्रस्ताव विभाग ने कलेक्टर को भी सौंप दिया है और यहां से इन स्कूलों की मान्ययता समाप्ति का प्रस्ताव संबधित स्कूलों के शिक्षा बोर्ड को भेजा जाएगा।
यहा बता दें कि कार्रवाई व विभागीय दबाव के बाद जहां अधिकांश सरकारी स्कूलों में 90 प्रतिशत मैपिंग हो चुकी है तो वही निजी स्कूलों में अब तक मात्र 20 प्रतिशत बच्चों की ही मैपिंग की है। बुधवार को जब शिवपुरी बीआरसीसी अजमेंर सिंह यादव अपने दल में शामिल करण सिंह शाक्य,मजीद खान,सुनील उपाध्याय व संतोष गर्ग के साथ शहर के निजी स्कूलों में मैपिंग की स्थिति जानने पहुंचे तो कई निजी स्कूल ऐसे मिले जहां अब तक एक भी बच्चे की मैपिंग नही की गई है।
स्कूली बच्चो की मैपिंग के जरिए ही 26 जनवरी तक छात्रवृति का वितरण होना है लेकिन निजी स्कूलों को लापरवाही के चलते जिले में अब तक यह कार्य पूर्ण नही हो पाया है गुरूवार को लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त डीडी अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीईओ व डीपीसी को निर्देशित किया है कि हर हाल में 20 जनवरी तक 100 प्रतिशात बच्चों की मैपिंग हो जाए। ऐसा ना करने पर आयुक्त ने सबंधित जिला शिक्षा अधिकर को भोपाल तलब करने की चेतावनी दी है यही कारण है कि अधिकारी अब लापरवाही बरतने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है।