शिवपुरी। अपनी पडोसन से पिछले 6 माह से जबरियां शादी करने का दबाब बना रहे युवक को विवाहित महिला कोर्ट मैरिज का बहनाकर शिवपुरी ले लाई और पुलिस के हवाले कर दिया।
विवाहित महिला की वृद्व सास ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक आए दिन शराब के नशे में आकर मेरी बहू को परेशान कर उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा। स्थिति तब खराब हो गई जब वह विगत दिनो घर आकर बहू से जबरन शादी के लिए दबाब बनाने लगा। शादी न करने पर जान से मारने की धमकी देने से पीडि़ता सहित उसका पूरा परिवार ही परेशान रहने लगा।
इस पूरे मामले में खास बात यह रही कि परेशान बहू ही आरोपी युवक को कोर्ट मैरिज का झांसा देकर शिवपुरी ले आई और यहां पर उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला के साथ छेड़छाड़ व जबरन शादी करने के लिए दबाब बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सतनवाड़ा के ग्राम कांकर निवासी एक 25 वर्षीय महिला के साथ उसी गांव में रहने वाला युवक मुकेश(30) पुत्र नक्टु परिहार पिछले ६ महिनो से जबरन शादी के लिए दबाब बनाते हुए छेड़छाड़ कर रहा है।
युवक से परेशान होकर पीडि़ता व उसके परिजन आरोपी युवक को योजनाबद्ध तरीके से कोर्ट मैरिज कराने का झांसा देकर कांकर गांव से शिवपुरी ले आए।
यहां पर उन्होने गुपचुप तरीके से निर्भया व कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।