शिवपुरी। नरवर के मगरौनी निवासी एक वृद्ध को दो वर्दीधारी बदमाशो ने चैंकिग की बात कहकर उसके पास मौजूद 50 हजार रूपए गायब कर दिए। बाद में चैंकिग कर सबकुछ ठीक बोलकर पैसो को वृद्ध के सामने उसके बैग में रखते हुए दोनो बदमाश मौके से पैसे लेकर फरार हो गए।
वृद्ध को भी इस चालबाजी का उस समय पता नही चला लेकिन जब वह कुछ देर बाद बड़ौदी पर पहुंचा और जब किसी काम के लिए जेंब से पैसे निकाले तो पैसे गायब मिले तब कहीं जाकर वृद्ध को इसकी जानकारी हुई कि उक्त दोनो बदमाश उसके पैसे लेकर गायब हो गए है। घटना के बाद पीडि़त मौके पर भी गया लेकिन उस स्थान पर उसे कोई नही मिला।
वृद्ध उक्त पैसे अपने ट्रॉले की सर्विस के लिए लाया था। बाद में इस घटना की सूचना कोतवाली पुिलस को दी गई जिस पर से टीआई कोतवाली योगेन्द्र सिंह जादौन ने फिजीकल चौकी पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए तो घटनास्थल पर पहुंची फिजीकल पुलिस के जवानो ने शुरूआत में तो पीडि़त का पैसे गुम होने को लेकर काफी मजाक उड़ाया लेकिन जब टीआई मौके पर पहुंचे तो टीआई ने मामले की गंभीरता से लेते हुए पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पीडि़त प्रेमचंद(63) पुत्र परशुराम जैन ने बताया कि आज वह घर से 50 हजार रूपए लेकर शिवपुरी में अपने ट्रॉले की सर्विस कराने आया था। यहां वह कुछ काम से आरटीओ कार्यालय पहुंचा जहां से वह प्राइवेट बस स्टैण्ड से गुजर रहा था तो उसे रास्ते में दो वर्दीधारी बदमाश मिल गए जिन्होने खुद को पुलिस बताते हुए खुद की चैंकिग कराने की बात कही।
इस पर वृद्ध ने कहा कि उसके पास ऐसा कुछ नही है कि उसे अपनी चैंकिग कराने की जरूरत पड़े लेकिन दोनो बदमाशो ने एक कुर्सी पर बैठे युवक की तरफ ईशारा करते हुए कहा कि वो हमारे अधिकारी बैठे है इसलिए आपको चैंकिग तो करानी पड़ेगी।
इस पर प्रेमचंद ने दोनो वर्दीधारियों को अपनी तलाशी दी। तलाशी के दौरान दोनो ने वृद्ध की आगे की जेंब पर हाथ रखते हुए कहा कि इसमें क्या है जिस पर वृद्ध ने कहा कि कुछ नही यह तो मेरे रूपए है। रूपए सुनकर दोनो बदमाशो ने 50 हजार रूपए पहले तो जेंब से निकलवा लिए और बाद में यह कहते हुए कि हां सबकुछ ठीक है और यह तु हारे रूपए हमने बैंग में रख दिए है यह बोलकर बदमाश मौके से चले गए वहीं वृद्ध भी आगे चल दिया।
इसके बाद वृद्ध बड़ौदी पहुंचा जहां उसके किसी काम के चलते अपनी जेब में रखे पैसो पर हाथ रखा तो वह गायब थे इसके बाद वृद्ध ने तुरंत अपना बैग देखा तो उसमें से भी रूपए गायब मिले। इसके बाद प्रेमचंद पैसे गायब देखकर हैरान हो गए और उन्होने अपने परिजनो को घटना की जानकारी मोबाइल से दी। बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।