ब्राह्मण समाज के होनहार छात्र अब नही रहेंगे शिक्षा से बंचित

शिवपुरी। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शिवपुरी जिले के ब्राह्मण परिवारों को परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु होने व कन्याओं के विवाह मे आर्थिक सहयोग करने के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार व प्रतिभाषाली छात्र छात्राओं को आगे पढाई जारी रखने मे सहयोग को लेकर 100 रूपये प्रतिमाह प्रतिसदस्य सहयोग की योजना बनाई गई थी।

जिसको साकार रूप देने के लिये ब्राह्मण समाज तत्पर है। इस योजना को गति देने के लिये ब्राह्मण समाज का कार्यालय ठंडी सड़क पर खोला गया है। समाज की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर चार होनहार छात्राओं को पढाई हेतू आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया है।

सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेष संयोजक रामजी ब्यास एवं विवाह स मेलन समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा ने वताया कि गत वर्ष सर्व ब्राह्मण समाज ने सर्व स मति से निर्णय लिया था कि समाज मे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदत एवं समाज के होनहार  प्रतिभाशाली छात्रों को आगे की पढाई मे भरपूर सहयोग समाज द्वारा किया जायेगा। जिसके लिये 100 रूपये प्रतिमाह प्रति सदस्य सहयोग की योजना सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा बनाई गई थी जिसको साकार रूप देने के लिये भरसक प्रयास समिति द्वारा किये जा रहे हैं।

समिति द्वारा ब्राह्मण समाज की चार प्रतिभाशाली व होनहार छात्राओं को ट्यूशन फ ीस हेतू आठ हजार की राषि प्रदान की गई है। जिसमे छ: हजार रूपये समाज की आकस्मिक सहयोग निधि से दिये गये हैं तथा पॉच-पॉच सौ रूपये प्रथक से प्रदेष संयोजक रामजी व्यास द्वारा अपनाी ओर से प्रदान किये गये हैं। इन छात्राओं मे रूवी पाठक, शैफ ाली शर्मा, अंकिता पाराषर, मोनिका पाठक शामिल हैं ये छात्रायें पढाई मे होनहार होने के साथ साथ योग के क्षेत्र मे भी राष्टीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं तथा ब्राह्मण समाज का नाम रोषन किया है।

इस अवसर पर प्रदेष संयोजक रामजी व्यास, विवाह स मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा पूर्व अध्यक्ष वीएम शर्मा, महेष शर्मा स्वामी, योग गुरू रघुवीर पाराषर, राजकुमार सड़ैया, सुनील उपाध्याय, महेष त्रिवेदी, योगेश खैमरिया, अरविन्द सरैया, संजय भार्गव राष्ट्रीय, राजेन्द्र सड़ैया, महावीर मुदगल, पुरूषोत्तम शर्मा ककरौआ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेष संयोजक रामजी व्यास ने समाज से अपील की है कि 100 रूपये प्रतिमाह राषि सभी दानदाता सदस्य समय पर ब्राह्मण समाज के कार्यालय ठंडी सड़क पर जमा कराये तथा इस योजना मे अघिक से अधिक सदस्य वनें जिससे समाज के मदद योग्य परिवारों एवं होनहार छात्र छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा सके।