शिवपुरी के उपाध्यक्षी को लेकर भाजपा-कांग्रेस का पत्ते अभी भी ब्लाईंड

शिवपुरी। कल कोलारस में भाजपा के भीतरघात को देखकर भाजपा आज शिवपुरी में होने वाले उपाध्यक्ष के चुनाव में उ मीदवार का नाम को ओपरन मतदान के 2 घंटे पूर्व ही करेंगीं। और कांग्रेस में हमेशा से ही भितरघात होता आया है,इस कारण टेंडर वोट की रणनीति सुनने में आ रही है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार 6 जनवरी को होने वाली वोटिंग से कुछ घंटे पहले दोनों ही दल अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे। कारण यह है कि नाम की घोषणा के बाद कहीं विरोध के स्वर बुलंद हो, इससे बचने के लिए यह फार्मूला निकाला गया है।

भाजपा से भानु दुबे, पंकज महाराज, चंदू बंसल के नाम चल रहे हैंं। बताया जाता है कि भानु दुबे के नाम पर उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गुट की सहमति हो गई है लेकिन कुछ सीनियर पार्षदों के अंदरूनी विरोध के कारण इनके नाम के साथ-साथ पंकज महाराज चंदू बंसल भी दौड़ में बने हुए हैं।

वहीं कांग्रेस में आपसी गुटबाजी खींचतान के कारण एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। यहां पर अन्नी शर्मा, इस्माइल खान, ज्योति धाकड़ के नाम चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में हमेशा से ही भीतरघात होता आया है और पार्टी चाहती है कि अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष भी कांग्रेस का हो,इस कारण पार्षदो की खदीदफरोक्त और भीतरघात की अंशका के चलते टेंडर वोट कर सकती है ऐसी खबरे कांग्रेस के कार्यालय से छन-छन कर आ रही है। इसी कारण ही कांग्रेस भी अपने पत्ते मतदान के कुछ समय पूर्व ही खोलेगी।

उ मीदवार की नाम की घोषणा देर से किए जाने के बीच दोनों दलों की रणनीति है कि इससे पार्षदों को कहीं दूसरी जगह जाने का ज्यादा समय मिल सकेगा। भाजपा के पास 18 पार्षद हैं लेकिन उ मीदवार का नाम सामने आने के बाद पार्टी में विरोध हो इसलिए जानबूझकर यह रणनीति बनाई गई है। पैसों की खरीदफ रो त से बचने के लिए यह तरीका अपनाया गया है। कोलारस में सोमवार को भाजपा के पास छह पार्षद होने के बाद भी उसके प्रत्याशी को भितरघात का सामना कर मात्र तीन वोट आए और हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे शुरू होगा चुनावी कार्यक्रम
मंगलवार को सुबह 11 से 11: 30 बजे के बीच नामांकन फार्म पेश होगा।
11: 30 से 12 के बीच समीक्षा, 12 से 12: 30 के बीच नाम वापसी।
1: 30 से 2:30 के बीच मतदान होगा। इसके बाद मतों की गिनती परिणाम सामने आएगा।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!