ये कैसी महिला, बार-बार दर्ज करा देती है छेड़छाड का मामला

शिवपुरी। खनियांधाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव पहाड़पुर में चौकीदार के पद पर कार्यरत श्रीकृष्णपाल अपने पर दर्ज कराये गये छेड़छाड़ के मामलों से परेशान होकर इतना तंग आ चुका है कि आज उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर फरियाद की कि यदि इस बार भी उस पर सहायक शिक्षक ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया तो वह आत्महत्या कर लेगा।

उक्त युवक का आरोप है कि उसके खिलाफ तीन बार छेड़छाड़ का झूठा मामला कायम किया जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने इस मामले में कार्यवाही करने का फरियादी श्रीकृष्णपाल को आश्वासन दिया।

आज सुबह करीब साढ़ेे 11 बजे पीडि़त कृष्णपाल पुत्र रघुवर वंशकार नगरपालिका प्रांगण में टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन के पास पहुंचा और उनसे शिकायत की कि आपके द्वारा पूर्व में मेरे ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब वही महिला अपने पति के कहने पर उस पर फिर से मामला दर्ज कराने की तैयारी में है।

इससे पहले 10 वर्ष पूर्व उक्त सहायक शिक्षक श्रीपत वंशकार की पत्नी ने उस पर प्रकरण दर्ज कराया था जिसका राजीनामा गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उसने फिर से उस पर छेडख़ानी का मामला दर्ज करा दिया। वह मामला अभी निपटा नहीं था कि महिला ने उसके भतीजे नंदकिशोर और वीरेन्द्र वंशकार व उसके खिलाफ फिर से एक मामला दर्ज करा दिया इस तरह से तीन बार वह छेड़छाड़ का आरोपी बन गया और वह इतना भयभीत है कि वह आत्महत्या करने तक को तैयार हो गया है। टीआई ने चौकीदार को सलाह दी कि वह इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करे।

टीआई से एड. एसपी ने की पूछताछ
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन से युवक पर दर्ज प्रकरण के बारे में पूछताछ की तो टीआई ने बताया कि उक्त महिला ने पूर्व में चौकीदार पर मामला दर्ज कराया था और उन्होंने स्वयं उस मामले को दर्ज किया था, लेकिन उक्त महिला चौथी बार मामला दर्ज करायेगी तो  यह संदिग्ध जरूर है जिसकी जांच कराना उचित रहेगा। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले में युवक को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!