शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी ने आज शहर में मुनादी पिटवाई और अपील की है कि शहर में गंदगी न फैलाई जाये, वहीं दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वह अपनी-अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखें जिससे उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक कचरा रास्ते पर न फेंकते हुए डस्टबिन में डालें। वहीं चेतावनी भी दी है कि अगर दुकानदारों ने इसका पालन नहीं किया तो उनके ऊपर कार्यवाही भी की जायेगी।
विदित हो कि शिवपुरी शहर में गंदगी की भरमार है, वहीं बाजारों में मिष्ठान, चाय, किराना व्यवसायियों सहित चाट के ठेले लगाने वालों द्वारा डस्टबिन न रखे जाने के कारण वहां आने वाले ग्राहक झूठे दोने, गिलास सहित दुकान का कचरा सड़कों पर फेंक देते हैं जिससे बाजारों में गंदगी फैली रहती है।
इस स्थिति से निपटने के लिए नपा ने एक योजना तैयार की और दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबिन रखने के लिए कहा और शहर में आज से यह मुनादी भी पिटवा दी गई जिसमें दुकानदारों से अपील की है कि वहीं चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह दुकानों के आगे डस्टबिन नहीं रखेंगे और गंदगी सड़कों पर फैली नजर आई तो नपा उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी। नपा ने अधिकतर जोर मिष्ठान, चाय और चाट विक्रेताओं पर दिया है और उसके अमल में लाने के प्रयास भी शुरू कर दिये हैं।
इनका कहना है
शहर की गंदी हालत को देखते हुए स्वच्छता का अभियान प्रारंभ किया गया है और इसके तहत मुनादी पिटवाकर दुकानदारों से अपील की है कि वह ग्राहकों के झूठे दोने और गिलास तथा दुकान की अन्य गंदगी को डस्टबिन में डलवायें जिससे शहर में स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। अभी तो यह दुकानदारों से ही अपील की गई है आगामी समय में राहगीरों से भी नपा अपील करेगी कि वह डस्टबिन का प्रयोग करें जिसके लिए नपा हर डस्टबिन रखवाने की योजना तैयार कर रही है।
कमलेश शर्मा,
सीएमओ नपा शिवपुरी