शिवपुरी। कहीं आपके मोबाइल पर आठ अंकों के नंबर से कॉल आये तो उसे रिसीव न करें हो सकता है कि यह कोई विदेशी तंत्र का नया तरीका हो जिसके द्वारा आपका मोबाइल डाटा और आपकी पर्सनल जानकारियां हैकर्स के हाथ लग जायें। यह कोई मजाक नहीं हकीकत है।
ऐसा ही एक मामला शहर में घटित हुआ जिस पर पिछले तीन दिनों से उक्त नंबर से कॉल आया जिसमें अजीब भाषाओं में बात की जा रही थी, लेकिन जब उसने अपना कॉल काटा से उसके मोबाइल अकाउण्ट से बैलेंस कट गया। वहीं इस तरह के मामले के साथ आने के बाद कोतवाली टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन ने शहरवासियों से अपील की है कि इस तरह की कॉलों को रिसीव न करें क्योंकि वह भी इस तरह की कॉल का शिकार हो चुके हैं।
विदित हो कि वाट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से पिछले लंबे समय से एक जानकारी प्रसारित की जा रही है कि मोबाइल पर अगर किसी आईएसडी नंबर से कॉल आये तो आप उस कॉल को रिसीव न करें। हो सकता है कि वह किसी हैकर की हो जो आपको बातों में उलझाकर आपके मोबाइल डाटा सहित अकाउण्ट नंबर, ईमेल आईडी से आपका डाटा चोरी कर लें और उसका इस्तेमाल किसी आतंकी गतिविधियों में करें जो आपके लिए मुसीबत न बन जाये।
इस जानकारी के बाद बहुत से लोग सचेत हो गये, लेकिन जन लोगों को जानकारी नहीं लग सकी वह इस तरह की कॉलों का शिकार हो गये हैं। विगत दो दिवस पूर्व एक युवक के मोबाइल पर आईएसडी नंबर ++64755766 से कॉल आया जिस पर अजीब तरह की भाषा में बात की जा रही थी। लेकिन उस समय वह कुछ नहीं समझ सका और कल फिर से उसी नंबर से दो बार कॉल आया जब युवक ने कॉल करने वालों से उनका परिचय पूछा तो वहां से कोई भी जबाव नहीं आया इससे परेशान होकर जब कॉल काटी तो उसके मोबाइल का बैलेंस कट गया।
जिसके बाद उसने कोतवाली टीआई श्री जादौन से संपर्क किया जिस श्री जादौन ने युवक को समझाइश दी कि आगामी भविष्य में कोई भी तरह का नंबर आता है तो उसे रिसीव न करें। उन्होंने अपने साथ हुई घटना का भी जिक्र किया और शहरवासियों से अपील की, कि वह किसी भी स्थिति में ऐसे फोन अटेंड न करें क्योंकि विदेशी तंत्र इस तरह से हमारे देश में सायवर क्राइम को बढ़ाया दे रहा है और इस तरह के नंबरों की शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है। इसलिए इससे जितना भी बचा जाये वह उसके लिए सुरक्षित है।