नौहरा पंचायत के दो मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कल

शिवपुरी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत जनपद पंचायत खनियांधाना, ग्राम पंचायत नौहरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-186 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 राजनगर और मतदान केन्द्र क्रमांक-187 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 राजनगर के लिए निर्धारित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए 15 जनवरी 2015 को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा। जबकि मतों की गणना और सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार होगी।

कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 72(2)(क) के अंतर्गत प्रदश्र शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत खनियांधाना के ग्राम पंचायत नौहरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-186 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 राजनगर और मतदान केन्द्र क्रमांक-187 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 राजनगर में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए पुनर्मतदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अभिमत अनुसार दोनों मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है। उपरोक्त परिस्थितियों में उक्त मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान करने की अनुमति दी गई है।