नन्हे-मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति देख दंग रहे गए दर्शक

0
शिवपुरी। गत दिवस गांधी पार्क स्थित मानस भवन में जैक एन जिल विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्है-मुन्है बच्चो की आर्कषक प्रस्तुति देख दर्शक हैरान हो गए।

जैक एंड जिल स्कुल कि इस कार्यक्रम के  मु य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बीआर देशलहरा व विशिष्ट अतिथि एनसीसी बटालियन के अधिकारी सदाशिव थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह एवं पालकों द्वारा छात्रों द्वारा दिये गए सांस्कृतिक नृत्य, नाटक की प्रशंसा की गई।


इस अवसर पर उन्होंने छात्रों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान छात्रों की शिक्षा एवं अन्य में विद्यालय की व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त नजर आईं और आज इस कार्यक्रम को देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले भविष्य में यह विद्यालय शहर के चुनिंदा विद्यालयों में से एक होगा।

वहीं विशिष्ट अतिथि सदा शिव द्वारा कहा गया कि प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को कलेक्टर, एसपी, डॉ. इंजीनियर बनाना चाहता है। लेकिन बच्चे के चरित्र निर्माण पर कोई भी माता पिता ध्यान नहीं देता। यदि बच्चे के चरित्र निर्माण पर समुचित ध्यान दिया जाता है तो बच्चा अपनी मंजिल तक स्वयं ही पहुंच जायेगा।  वहीं विद्यालय संचालक जाहर सिंह व रेडियेंट विद्यालय के प्रबंधक अखलाक खांन ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।


छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरस्वती वंदना, बेटी बचाओ अभियान, पानी बचाओ, गणपति पूजन, सर्वधर्म संभाव, जूबी-डूबी एवं कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।

संघ की प्रेरणा से पांच करोड़ वनवासियों को राष्ट्र की मु य धारा से जोडऩे चल रहा है कार्य:डॉ.नामधारी
फोटो वनवासी विधालय शिवपुरी

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!