अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन के संदर्भ में बैठक संपन्न

शिवपुरी। अग्रवाल युवक युवती परिचय स मेलन के लिए बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में विगत दिवस किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व बुजुर्गो द्वारा अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
इसके पश्चात बैठक में सभापति के लिए सर्वस मति से गोविन्द शरण गोयल एडवोकेट को चुना गया। इसके पश्चात मीटिंग कार्यवाही आरंभ की गई जिसमें अग्रवाल युवक युवति परिचय स मेलन 28 एवं 29 मार्च 2015 को दुर्गामठ विष्णु मंदिर के सामने सिद्धेश्वर रोड़ पर आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई और स मेलन के अन्य पदाधिकारियों का चयन कर उनको अपनी-अपनी जि मेदारियां सौंपी गई। 

कार्यक्रम में स मेलन के प्रधान संयोजक गोपाल कृष्ण चौधरी, सह संयोजक सुआलाल किलावनी वाले और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राकेश गर्ग टिल्लू, ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महामंत्री सुदर्शन प्रधान, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, सहमंत्री आदेश गुप्ता, प्रचार मंत्री मनीष बंसल एवं सभी पदाधिकारियों के साथ समाज के बुजुर्ग, रामशरण अग्रवाल, हरिवल्लभ बंसल, श्रेयांश जैन, भरत अग्रवाल, विनोद छर्च बाले, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, चंद्रकुमार बंसल, श्यामलाल प्रधान, राजीव गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता आदि लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखे।

एक सैकड़ा रोगियों का परीक्षण कर बांटी गई दवाईयां
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा प्रति रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं उपचार सेवा का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें जाने माने प्रतिष्ठित चिकित्सक अपनी सेवा नि:शुल्क दे रहे हैं। दवाईयों का नि:शुल्क वितरण मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के चंद्रकुमार बंसल (नवनिर्वाचित पार्षद) द्वारा किया गया। इस साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले में रोगियों की सं या में इजाफा हो रहा है और समाज के द्वारा भी अच्छी व्यवस्थाएं करने का प्रयास किया जा रहा है।