मां राज राजेश्वरी समिति का नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर 16 को

शिवपुरी। क्षेत्र की अग्रणी समाजसेवी एवं धार्मिक संस्था मां राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति शिवपुरी द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला में 16 जनवरी को नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया जायेगा।
समिति अध्यक्ष अमन गोयल एवं सचिव गोविंद सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को प्रात: 8 बजे जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सा वि ााग में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी जैन एवं डॉ. एसके पुराणिक द्वारा किये जायेंगे। मोतियाबिंद के नेत्र रोगियों की जांच जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 8 एवं 9 में की जा रही है, साथ यही पर डॉ. एचपी जैन एवं डॉ. एसके पुराणिक से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सके हैं। शिविर में ऑपरेशन के उपरांत रोगियों को दवाइयां एवं काला चश्मा समिति की ओर से नि:शुल्क प्रदाय किये जायेंगे। समिति के सांवलदास गुप्ता, रामशरण अग्रवाल, डॉ. मैथिलीशरण मिश्र, कृष्णदेव गुप्ता, धर्मेन्द्र जैन, मुन्नाबाबू गोयल, आलोक गोयल, हरिओम गर्ग, धनीराम सेन, कपिल सहगल, लक्ष्मण वर्गा, देवकी नंदन शर्मा, दिलीप जैन, रमन अग्रवाल, देवेन्द्र मित्तल, सुशील कुमार गोयल, गोपालदास बंसल, ऋषभ अग्रवाल, रामसेवक सिंघता, विनोद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु खण्डेलवाल, राजकुमार गोयल, विष्णु सिंघल, गोपालदास अग्रवाल, राजकुमार बिंदल, गणेश बंसल आदि ने लोगों अपील की कि वे अधिक से अधिक सं या में आकर नेत्र ज्योति प्राप्त करें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!