जनसुनवाई: अधिकारियों ने फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कर दी मुआवजे के 11 लाख

शिवपुरी। आज सुनवाई मे एक आवेदक ने कलेक्टर से आवेदन देते हुए कहा कि मेरे मकान और जमीन का पैसा हाईवे के अधिकारियों ने किसी दूसरे के खाते में डाल दिए है। ऐसे में पीडि़त जहां अपना मकान व जमीन तो फोरलेन सीमा में आने के कारण गंवा चुका है वहीं अब मुआवजा नहीं मिल रहा ऐसे में वह भूखों मरने की कगार पर है।

पीडि़त का कहना है कि उसने हाइवें के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की तो अधिकारियो का कहना है कि हम उक्त जमीन के मुआवजे का भुगतान कर चुके है अब वो तुमको नहीं मिला तो इसमें हम क्या कर सकते है।

ऐसे में पीडि़त जहां अपना मकान व जमीन तो फोरलेन सीमा में आने के कारण गंवा चुका है वहीं अब मुआवजा नहीं मिल रहा ऐसे में वह भूखों मरने की कगार पर है।

कासिम ने आगे बताया कि हाइवें के अधिकारी सांठगांठ कर मस्जिद की जमीन का 65 हजार और एक डॉक्टर की जमीन 6 लाख रूपए व मकान के साथ उसको मिलने वाला मुआवजा 3 लाख 32 हजार किसी सना मोहम्मद खान के खाते में डाल चुके है।

ऐसे कुल मिलाकर सना मोहम्मद खान के खाते में 10 लाख 27 हजार 101 रूपए ट्रांसफर कर चुके है। जबकि तीनों में से किसी को भी मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ है।