खनियांधाना पर कांग्रेस का कब्जा, बुरी तरह हारी भाजपा

शिवपुरी। खनियांधाना नगर की सरकार जनता ने अपने वोट से मैनुफैचरिंग कर दी है यहां सरकार कांग्रेस के हाथ है और इसकी कमान संभालेगें कांग्रेस के उम्मीदवार भैया शैलेन्द्र सिंह इन्हाने भाजपा के प्रत्याशी को हराया है।

जानकारी के अनुसार खनियांधाना नगर परिषद के इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को 5 हजार 235 मत प्राप्त हुए जबकि इन के निकटतम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ.रितु चौधरी को 2 हजार 818 मत प्राप्त हुए। इस तरह से यहां पर कांग्रेस 2417 मतो से विजयी हुए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!