करैरा में फिर कोमल की कमल छाप सरकार, मुकाबले में निर्दलीय

शिवपुरी। करैरा नगर निकाय चुनाव में अत: भारी उठापटक के बाद भाजपा से चुनाव लड रहे कोमल साहू चुनाव जीत गए है उनका मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमति दम्यती मिश्रा से रहा है,यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है।

करैरा में यह चुनाव सभी प्रत्याशी ने कोमल साहू के खिलाफ ही लडा था, कोमल साहू ने करैरा नगर सरकार के तीसरी बार मुखिया बने है वे ऐसे भाजपा के प्रत्याशी थे जिन्होने टिकिट लेने के लिए भाजपा से आवेदन ही नही किया था।

परन्तु भाजपा ने उन्है टिकिट दिया और इस चुनाव के जीत के साथ वह भाजपा का भरोसा भी जीतने में भी सफल रहै है इस चुनाव में उन्है बडी जीत मिली है।

भाजपा के कोमल प्रताप साहू को 6256 मत प्राप्त हुए है और दुसर स्थान पर निर्दलीय चुनाव लड रही दंम्यती सुरेश मिश्रा रही है इन्है 3614 मत प्राप्त हुए है और तीसरे स्थान पर कांग्रेस के वीनस गोयल रहे है इन्हे 2743 मत मिले है और इस तरह से कोमल साहू ने 2642 मतो से चुनाव जीत गए है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!