कांग्रेस मुक्त हुआ करैरा: एक पार्षद तक नहीं जीत पाया

शिवपुरी। करैरा नगर परिषद में पूरा का पूरा महौल मोदीमय हो गया है यहां कांग्रेस सीधा मुकाबला भी नही कर सकी है और तीसरे नंबर पर रही है और इतना ही नही करैरा के 15 वार्डो में कांगे्रस खाता भी नही खोल सकी है यहां भाजपा के 8 पार्षद और निर्दलीय 7 पार्षद चुनकर आए है।

रिटर्निंग ऑफीसर श्री ए.के.चांदिल ने बताया कि नगर परिषद करैरा में निर्वाचित हुए पार्षद उ मीदवारों की वार्ड वार स्थिति इस प्रकार है- वार्ड क्रमांक-1 से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर कुशवाह (प्राप्त मत 419), वार्ड क्रमांक-2 निर्दलीय प्रत्याशी भारती पत्नि सोनू दुबे (प्राप्त मत 342), वार्ड क्रमांक-3 भाजपा प्रत्याशी सुमित उर्फ रामू तिवारी(प्राप्त मत 281), वार्ड क्रमांक-4 निर्दलीय उ मीदवार सावरा बेगम (प्राप्त मत 227), वार्ड क्रमांक-5 भाजपा उ मीदवार मोह मद यूनिस (प्राप्त मत 626), जनता की आर्शीवाद लेकर विजयी हुए है।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-6 निर्दलीय उ मीदवार कलादेवी पारस(प्राप्त मत 541), वार्ड क्रमांक-7 भाजपा के नन्ने खां(प्राप्त मत 690), वार्ड क्रमांक-8 निर्दलीय राजकुमारी जाटव(प्राप्त मत 324), वार्ड क्रमांक-9 भाजपा उ मीदवार संगीता जैन(प्राप्त मत 329),चुनकर आए है।

और बाकी बचे शेष वार्डो में वार्ड क्रमांक-10 भाजपा के नरेश गुप्ता(प्राप्त मत 607), वार्ड क्रमांक-11 भाजपा के मुकेश राय (प्राप्त मत 316), वार्ड क्रमांक-12 भाजपा के आकाश नरवारे(प्राप्त मत 337), वार्ड क्रमांक-13 निर्दलीय उ मीदवार निशा यादव(प्राप्त मत 333), वार्ड क्रमांक-14 निर्दलीय उ मीदवार उषा-राज खटीक(प्राप्त मत 196), वार्ड क्रमांक-15 निर्दलीय उ मीदवार राजकुमार-कोमल यादव 402 मत प्राप्त कर विजयी घोषित की गई।