कोलारस की कमान कांग्रेस के हाथ, परिषद में भाजपा ताकतवर

शिवपुरी। नगर परिषद कोलारस मेे नगर की सरकार कांग्रेस की चुन ली गई है। कोलारस में इस चुनाव में 15 वार्डाे में 5 प्रत्याशी निर्दलीय, भाजपा से 7 प्रत्याशी, कांग्रेस से 2 प्रत्याशी और 1 प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी से चुनकर आया है।

नगर परिषद कोलारस के रिटर्निंग आफीसर डॉ.वी.पी.माथुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद पद के लिए विजयी घोषित उ मीदवारों में वार्ड क्रमांक-1 में निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजकुमार उर्फ  राजू भार्गव (प्राप्त मत 305), वार्ड क्रमांक-2 में निर्दलीय प्रत्याशी अनीता सोनू जादौन (प्राप्त मत 220), वार्ड क्रमांक-3 में निर्दलीय प्रत्याशी रेखा-वीर सिंह जाटव (प्राप्त मत 249), वार्ड क्रमांक-4 भाजपा प्रत्याशी केशरी चंद्र बिंदल (प्राप्त मत 315),विजयी हुए है।

इसी प्रकार  वार्ड क्रमांक-5 कांग्रेस प्रत्याशी मुस्तरी बानो (प्राप्त मत 275), वार्ड क्रमांक-6 भाजपा प्रत्याशी मंगल सिंह कुशवाह (प्राप्त मत 357), वार्ड क्रमांक-7 निर्दलीय प्रत्याशी सेवा वाई-रघुवीर यादव (प्राप्त मत 292), वार्ड क्रमांक-8 निर्दलीय प्रत्याशी रामबाबू निवोरिया (प्राप्त मत 283), वार्ड क्रमांक-9 भाजपा प्रत्याशी महेश कुमार गुप्ता (प्राप्त मत 409), वार्ड क्रमांक-10 में भाजपा प्रत्याशी हुकुम सिंह लल्लू जाटव(प्राप्त मत 206), चुनकर आए है।

और बचे हुए बाकी वार्डो से वार्ड क्रमांक-11 बसपा प्रत्याशी मिथलेश जाटव (प्राप्त मत 461), वार्ड क्रमांक-12 निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी बाई कुशवाह (प्राप्त मत 255), वार्ड क्रमांक-13  कांग्रेस की सोनू बाई सेन (प्राप्त मत 345), वार्ड क्रमांक-14 भाजपा प्रत्याशी यमना बैश्य (प्राप्त मत 291) और वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा प्रत्याशी रचना-भानू जाट को 214 मत प्राप्त हुए।