शिवपुरी। कोतवाली क्षेंत्र स्थित विष्णु मंदिर क्षेंत्र में गुरूवार की रात एक कार सवार युवक को रोककर एक युवक ने मारपीट कर दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इंद्रानगर निवासी विक्रम सोलखिया बीती रात अपनी कार से विष्णु मंदिर रोड़ से गुजर रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में एक युवक अजय डांडे मिला जिसने विक्रम को रोक लिया और मामूली बात को लेकर उसके साथ जबरन मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर से आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।