शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी निर्वाचन 2014 के अंतर्गत द्वितीय चरण की मतगणना 7 दिस बर 2014 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) शिवपुरी में संपन्न होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र तैयार करने के लिए डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा को प्रभारी अधिकारी तथा मु य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी डी.एम.शास्त्री को सहयोगी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री शास्त्री मतगणना पास जारी करने हेतु समस्त मतगणना पास का सत्यापन भी करेंगे। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के अ यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र बनाने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख ने बताया कि मतगणना पास जारी करने हेतु शासकीय सेवकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अध्यक्ष पद के अ यर्थियों के गणना अभिकर्ता हेतु मतगणना पास पीजी शाखा/अल्पबचत कक्ष क्र.-12 कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में बनाए जाएंगे। पार्षद पत्र के अ यर्थियों के गणना अभिकर्ता हेतु मतगणना पास वार्ड क्र.-1 से 19 तक के लिए शिकायत शाखा जनसुनवाई कक्ष क्र.-11 कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी जबकि वार्ड क्र.-20 से 39 तक के लिए भू-अर्जन शाखा कक्ष क्र.-14 में कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में बनाए जाएंगे।