सिरसौद। कस्बे में मामूली बात को लेकर आज शाम को एक युवक ने दूसरे युवक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वीरेन्द्र पुत्र रामदयाल जाटव निवासी सिरसौद पोहरी अपने गांव में एक स्थान पर खड़ा था। उसी के पास गांव का दूसरा युवक मनीराम जाटव भी खड़ा था। दोनो में किसी बात को लेकर मुॅहबाद हो गया जिसके बाद मनीराम ने वीरेन्द्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में वीरेन्द्र की शिकायत पर आरोपी मनीराम के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।