शिवपुरी। साहब हमारे गांव में जगह-जगह अवैध शराब बिकती है। ऐसी स्थिति में आदिवासी वर्ग के लोग जमकर शराब पीकर अपने साथ-साथ अपने परिवार का जीवन बर्बाद करने पर तुले हुए है।
उक्त बात श्याम आदिवासी ने शुक्रवार को सुरवाया थाना परिसर में आयोजित पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान एसपी एमएल छारी से कहीं। पुलिस के इस संवाद कार्यक्रम में करैरा एसडीओपी पीएस सोलंकी सहित आसपास के 20 ग्रामों के सरपंच व अन्य गा्रमीण मिलाकर करीब डेढ़ सैकड़ा लोग मौजूद थे।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव में भूमि संबंधी मामलों को लेकर आए दिन विवाद होते है। राजस्व विभाग से पटवारी किसी की भी जमीन का सीमाकंन समय पर नहीं करता जिससे ऐसी स्थिति निर्मित होती है। इसके अलावा सुरवाया के पास के ग्राम दादौल के लोगो ने बताया कि गांव में खुलेआम जुआ खेला जाता है। किसी को पुलिस का डर नहीं है इस जुए के जाल में फंसकर भी कई नौजवान बर्बादी की कगार पर खड़े है। इन सभी सवालों का जबाब देते हुए एसपी छारी ने सुरवाया थाना प्रभारी अशोक सिंह कुशवाह को निर्देश देते हुए कहा कि हर हालत में गांव में अवैध शराब का विक्रय व जुए पर रोक लगाई जाए जिससे लोग अपना काम समय पर कर पारिवारिक जिम्मदारियों का निर्वहन कर सके।
इसके अलावा एसपी ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस द्वारा यह जन चौपाल का कार्यक्रम पुलिस व ग्रामीणों के बीच की दूरी को खत्म करना है। उन्होने ग्रामीणों से बोलते हुए कहा कि पुिलस आपके लिए ही बनी है ऐसे में आपको समय-समय पर सलाह देकर पुलिस कैसे काम करे बताना चाहिए। इसके अलावा आपके क्षेंत्र में कौन-कौन से अपराधी अन्य शहरों से आकर अपराध करके फरार हो जाते है उसकी जानकारी पुलिस को देना आपका कर्तव्य ही नहीं बल्कि जि मेदारी भी है। कार्यक्रम में एसडीओपी सोलंकी ने भी ग्रामीणों को समझाइस देते हुए उनकी कई समस्याएं सुनकर उनकी मौके पर ही निराकरण करने की कार्रवाई को अंजाम दिया ।