शिवपुरी। पिछोर के ग्राम मानपुर स्थित अपने मायके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महिला ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका अ ाी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम मानपुर निवासी रमन लोधी(21) की शादी कुछ दिन पूर्व पिछोर के ग्राम सेमरी में हुई थी। शादी के बाद वह अज्ञात कारणों के चलते अपने मायके में ही निवास कर रही थी। गुरूवार को रमन पत्नी ब्रजेश लोधी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराकर मामलें की पड़ताल शुरू कर दी है।