शिवपुरी। शहर के शांति नगर निवासी एक युवक व उसकी पत्नी के बैंक खाते से किसी अज्ञात युवक ने एटीएम कार्ड बंद होने की बात करके दोनो के खाते से 55 हजार रूपए निकाल लिए। पैसे निकलने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद पीडि़त को इस घटना की जानकारी मिली। पीडि़त युवक ने कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
गुरूवार को हीरालाल के बगीचे के पास शांति नगर निवासी राजू गर्ग के मोबाइल पर एक अज्ञात युवक का कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने खुद की पहचान बैंक अधिकारी के रूप में बताते हुए राजू से एटीएम कार्र्ड बंद होने की बात कही। जिसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि दूसरा एटीएम चालु कराना है तो एटीएम खाते की पूरी जानकारी व एक गांरटर देने की बात कही। मैने संबंधित व्यक्ति को अपनी पूरी जानकारी दे दी जिसके बाद खाते में से एक के बाद पैसे निकलते रहे और कुल 55 हजार रूपए खाते से निकाल लिए।
बाद में राजू के खाते से पैसे निकलने की जानकारी देने का मैसेज मोबाइल पर आया। जिसके बाद राजू ने एसबीआई गुरूद्वारा बैंक प्रबंधन से संपर्क साधा लेकिन बैंक प्रबंधन ने कहा कि आपको किसी ने ठग लिया। अब इसमें हम कुछ नही कर सकते आप पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराए। बाद में पीडि़त ने इस मामलें में कोतवाली पुलिस में शिकायती आवेदन सौपा है।