शिवपुरी। कोतवाली क्षेंत्र स्थित कमलागंज में अपने मायके में रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता का कहना है कि उसे दहेज में एक लाख रूपए न लाने के कारण आए दिन परेशान किया जाता था और बाद में उसे विगत दिनो इसी बात पर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके में निवास कर रही है।
कमलागंज निवासी शबीना बानो की शादी वर्ष 2010 में ग्वालियर में रहने वाले साहेब आलम खान के साथ हुआ था। कुछ दिन तक तो कुछ नहीं हुआ लेकिन बाद में शबीना का पति, ससुर अजीब खान, सास शमीम बेगम, देवर शहनबाज आलम, देवरानी बबली उर्फ हरसाना ने उसे गाड़ी खरीदने के लिए दहेज में एक लाख रूपए नकद मायके से लाने के लिए कहा। यह बात शबीना ने अपने मायके वालो को दी लेकिन वे यह मांग पूरी नहीं कर सके तो ससुरालीजनो ने उसे आए दिन परेशान करना शुरू कर दिया और विगत दिनो उसे घर से ही बाहर निकाल दिया। इसके बाद शबीना अपने घर मायके में निवास करने लगी। रविवार को पीडि़ता ने इसकी शिकायत कोतवाली मे की जिस पर से पुलिस ने इस मामले में उक्त पांचो लोगो के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।