शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम जराय में बीती रात्रि दो बुजुर्ग आपस में एक 70 वर्षीय महिला के चक्कर में भिड़ गए और इस घटना में एक वृद्ध भावसिंह की दूसरे वृद्ध रायसिंह और उसके मित्र कल्लू बढ़ई ने उसके सिर पर पत्थर पटक-पटककर घायल कर दिया।
बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पहले दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। लेकिन बाद में अस्पताल में भावसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने उक्त प्रकरण में धारा 302 हत्या की धारा का इजाफा कर आरोपियों की गिर तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भावसिंह पुत्र दलीप सिंह लोधी उम्र 70 निवासी ग्राम जराय और आरोपी रायसिंह लोधी उम्र 70 वर्ष निवासी जराय गांव में ही रहने वाली एक वृद्ध महिला के प्रेम जाल में फंसे हुए थे और आए दिन दोनों के बीच महिला को लेकर विवाद हुआ करता था। बीती शाम करीब 6 बजे आरोपी रायसिंह ने मृतक भावसिंह को अपने घर वनखण्डी माता मंदिर के पास बुलाया। जहां दोनों ने शराब पी।
इसी बीच दूसरा आरोपी कल्लू बढ़ई निवासी बाचरौन चौराहा भी वहां आ गया तभी दोनों वृद्धों के बीच उक्त महिला का जिक्र हुआ जिस पर दोनों ने अपना आधिपत्य जताया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच मुंहवाद हो गया और धीरे-धीरे यह मुंहवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। तभी आरोपी ने मृतक को धरती पर पटक दिया और उसकी छाती पर बैठकर उस पर वार करने शुरू कर दिए। यह देख कल्लू बढ़ई भी शराब के नशे में गाली-गलौंच करते हुए वहां रखे पत्थर उठाकर भावसिंह के सिर पर पटक दिए। उसी समय मृतक का भतीजा आनंद वहां आ गया। जिसे देखकर दोनों आरोपी भाग निकले।
तभी आनंद ने भावसिंह को वहां से उठाया और सीधा स्वास्थ केन्द्र ले गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मुरारीलाल छारी का कहना है कि झगड़े का कारण कोई महिला रही है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता और मामले की जांच करने के बाद ही वह इस मामले में कुछ कह सकेंगे। वहीं पिछोर पुलिस ने वृद्ध महिला से पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह घटना के समय गांव में मौजूद नहीं थी और उसे इस पूरे मामले में कोई भी जानकारी नहीं है। न ही उसका मृतक और आरोपी से कोई संबंध है।