शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के संकट मोचन हनुमान मंदिर कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के गायब होने के मामले में पुलिस ने परिजनों की शंका के आधार पर चार युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज किया है।
विदित हो कि 17 वर्षीय नाबालिग बालिका 5 दिस बर को घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से ही वह घर नहीं लौटी। जिस पर उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बाद में उसके परिजनों को जानकारी लगी कि घटना वाले दिन पड़ोस में रहने वाले नरेन्द्र जाटव, कल्लू लोधी, संतोष केवट और भौंती के भवानी खटीक के साथ बालिका को देखा गया था और घटना के बाद से यह चारों युवक भी गांव से गायब हैं। जिस पर परिजनों को बालिका के अपहरण में युवकों का हाथ होने की शंका उत्पन्न हुई और उन्होंने थाने पहुंचकर चारों युवकों के खिलाफ शिकायत की। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 363, 3/4 पीसीएसओ एक्ट की धारा 2012 सहित 3,2, 5 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।