पत्रकार पर हमला तहसीलदार को ज्ञापन सौपा

शिवपुरी/बैराड़। शिवपुरी जिले के अमोलपटा में पत्रकार लाला परिहार पर खनन माफियाओं द्धारा किये गये हमले के विरोध में बैराड तहसील के समस्त पत्रकार साथियों द्धारा वरिष्ठ पत्रकार भगवती सिंघल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुनील शर्मा कों जिला कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे के नाम ज्ञापन सौपकर खनन माफि याओं के विरूद्ध स त कार्यवाही करने की मॉंग की गई।

जानकारी के आनुसार गत दिवस खनन माफियाओं के खिलाफ  लगातार समाचार प्रकशित करने के कारण अमोलपटा में पत्रकार लाला परिहार के साथ खनन माफियाओं द्धारा मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां दी। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुॅचा तो पुलिस द्धारा सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर खनन माफि याओं के होंसलों को बडा दिया।

 पत्रकार के साथ हुई इस घटना के विरोध मे ंआज बैराड में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर अपना विरोध दर्ज कराया।  इस अवसर पर पत्रकार भगवती सिंघल,सतेन्द्र उपाध्याय, नासिर खांन माखन सिंह धाकड राकेश शर्मा नरेन्द्र शर्मा रानू मुदगल कल्याण धाकड महावीर शर्मा वीरेन्द्र गर्ग राजेश गुप्ता सेन्टू सिह तोमर आदि मौजूद रहे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!