शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत कमलागंज क्षेत्र में विगत दिवस दो बदमाशों ने होटल राठौर प्लाजा पर पहुंचकर वहां तीन फायर किए। जिनमें से एक फायर होटल के कांच में लगा। जिससे कांच टूट गया और दो फायर मिस हो गए।
बताया जाता है कि बदमाशों ने होटल पहुंचकर फ्री में खाना खाने की पेशकश की थी, लेकिन होटल संचालक ने उन्हें खाना नहीं दिया तो आरोपियों ने फायर कर होटल संचालक से गाली-गलौंच कर दी और मौके से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोनू उर्फ झींगा और लल्लू परिहार के खिलाफ धारा 294, 336, 427, 506 बी 34 के तहत प्रकरण दायर कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलागंज में राठौर प्लाजा में जीतू पुत्र भोगीराम खटीक होटल का संचालन करता है। बीते बुधवार की रात वह अपने होटल पर बैठा था तभी आरोपी सोनू उर्फ झींगा और लल्लू परिहार वहां आए और उन्होंने जीतू से खाना लाने के लिए कहा। जिस पर जीतू ने उनसे पुराना हिसाब चुकता करने के लिए कहा तो आरोपी बौखला गए और उन्होंने उससे कहा कि पुराना पैसा तो वह भूल जाए और आज उन्हें फ्री में खाना िालाए। जिस पर जीतू ने उन्हें खाना देने से इंकार कर दिया। तभी दोनों ने अपने पास रखे कट्टे से तीन फायर किए। जिसमें से एक गोली होटल के कांच में लगी। जिससे कांच टूट गया। जबकि दो फायर मिस हो गए और जीतू बाल-बाल बच गया। घटना के बाद दोनों आरोपी गाली-गलौंच करते हुए वहां से भाग निकले।
अन्नी ने जताया मतदाताओं का आभार
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के प्रत्याशी अनिल शर्मा अन्नी ने 2 दिस बर को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। श्री शर्मा ने बताया कि 2 दिस बर को वार्ड के भाई-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों ने उन्हें भरपूर समर्थन व आशीर्वाद दिया है और उनके इस आशीर्वाद का फल उन्हें 7 दिस बर को मिलना तय है। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद और वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद एवं उनकी पत्नी बबीता शर्मा द्वारा वार्ड क्रमांक 17 के विकास के मॉडल और उनके आग्रह को वार्डवासियों ने मानते हुए उनके पक्ष में मतदान किया है। जिसके लिए वह मतदाताओं का आभार मानते हैं।