शिवपुरी। शहर के बीचों-बीच महल कॉलोनी से तीन बाइकों पर आए बदमाश एक महिला के गले में से मंगलसूत्र लूट कर ले गए। पीडि़ता बुधवार की शाम अपनी बेटी को कोचिंग सेंटर पर लेने के लिए आई हुई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
शहर में इन दिनो चैंन स्नैचिंग की वारदातें एक के बाद एक हो रही है।वहीं पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। हालांकि पुिलस ने चैंन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने दबोचा था जिसके बाद से कुछ दिनो तक यह घटनाएं रूकी रही लेकिन फिर से यह वारदातें शुरू हो गई है।
इसी क्रम में बुधवार की शाम करीब 6 बजे शिवशक्ति नगर निवासी संगीता पत्नी शिवकुमार शर्मा अपनी पुत्री आभा को लेने के लिए महल कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर गई हुई थी। यहां वे जैसे ही आई उसी समय सामने से तीन बाइकों पर सवार होकर कुछ बदमाश आए और उन्होने तेजी से महिला के गले पर झपट्टा मारा और मंगलसूत्र लूट कर मौके से फरार हो गए।
जबकि मौके पर मौजूद तमाशबीन केवल देखते ही रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर से मौके पर पहुंची कोतवाली पुिलस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।